दीवार पर अंकित हों आयुष्मान लाभार्थियों की सूची

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ग्राम मदनपुर में चिकित्सा विभाग के कार्यों और आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों कि सूची दीवार पर बाल पेंटिंग से अंकित कराने के निर्देश दिये|

डीएम ने गाँव के सरकारी विधालय में बैठकर चिकित्सा विभाग का सत्यापन किया| उन्हें जानकारी दी गयी कि गाँव में 122 आयुष्मान योजना के लाभर्थियों में से कुल 90 के गोल्डन कार्ड बनाये गये थे| डीएम ने सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये|इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के सभी लाभर्थियों के नाम बाल पेंटिंग के माध्यम से दीवार पर अंकित किये जायें|

एएनएम द्वारा 2019-20 का आरसीएच रजिस्टर प्राप्त ना होने की बात कही, जिस पर डीएम ने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| उन्होंने ग्रामीणों को 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा के लिये जागरूक किया| वही वजन मशीन से गलत वजन मिला| जिस पर उन्होंने नई मशीन खरीदने के निर्देश दिये| एसीएमओ डॉ० राजवीर आदि रहे|