खुले में ना डाले बकरीद पर कुर्बानी का मलवा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: आखिरी साबन और बकरीद का त्योहार एक साथ एक ही दिन होनें को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सख्त निर्देश दिये गये कि कुर्बानी का मलवा सड़क पर किसी भी कीमत पर ना डाले|
जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने कहा की कई त्योहार एक साथ है| जिस पर सड़क के ऊपर यातायात भी अधिक होगा| उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिये की सभी भ्रमणशील रहे| जिससे जाम के हालात ना बने| शहर में शांति बनाने के लिए यदि कोई घटना होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाये|
डीएम ने एसडीएम सदर अनिल कुमार को निर्देश दिये कि सोमवार को पांचाल घाट पर पर्याप्त गोताखोर उपलब्ध रहें| एसपी नें कहा कि बकरीद पर कि जाने वाली कुर्बानी का मलवा खुले में ना फेंके, उसे बोरी आदि  भरकर जमीन में दबा दें| उन्होंने थानाध्यक्षों से इसका शक्ति से पालन कराने के निर्देश दिये|
इस  दौरान सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, एसडीएम  कायमगंज अमित आसेरी, संजीब मिश्रा बॉबी, दिलदार हुसैन, चाँद खां, रानू दीक्षित आदि रहे|