फर्रुखाबाद:(कंपिल) चेयरमैंन के भाई और कांग्रेस नेता के साथ हुये विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से आयी तहरीर के बाद 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
कांग्रेस नेता रावेज खां के भाई हिकमत उल्ला खां उर्फ़ शानू निवासी मांझगाँव नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि वह कम्पिल चेयरमैंन उदयपाल यादव के जाँच करा रहे है| जिससे उनके भाई नीलेश और रीतेश यादव निवासी कमलाईपुर हाल पता पट्टीमदारी कंपिल उनसे बुराई मानते है| बुधवार को हिकमत इकलहरा से नसरुद्दीन के खेत की पैमाइश कराकर लौट रहे थे उसी दौरान नीलेश यादव, सुधीर निवासी गढिया, अंकज पुत्र स्वदेश कुमार व सनी व 7 व 8 अज्ञात लोग आ गये| नीलेश ने फायरिंग कर दी और उनके अन्य साथियों ने लाठी-डंडो से उनके साथ मारपीट की| जब भाई रावेज खां बचाने आये तो उन्हें भी लाठी डंडो से पीट दिया|
वही दूसरे पक्ष से चेयरमैंन के भाई नीलेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा कि वह अपनी कार से आ रहे थे| उससे आगे अंकज शर्मा व शनि बाइक से आ रहे थे| गौशाला के निकट पहले से घात लगाये बैठे हिकमत उल्ला उर्फ़ शानू पुत्र फितरत उल्ला खां, फितरत उल्ला खां, रावेज उर्फ़ बंटी , कमलेश पाठक उर्फ़ करु पुत्र रामानन्द , उमाशंकर शुक्ला उर्फ़ छोटे शुक्ला पुत्र मटरु शुक्ला व दो अज्ञात नें आगे बाइक से चल रहे अंकज और शनि को लाठी-डंडो से पीट दिया| तभी नीलेश अपनी कार से पंहुच गये| तो आरोपियों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी| प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया कि दोनों तरफ से जबाबी तहरीर मिली है| मुकदमा दर्ज किया गया है|
घटना के बाद छाबनी बना कंपिल
फायरिंग के बाद कंपिल में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये और पड़ताल की| पुलिस ने फ्लेग मार्च भी किया|