फर्रुखाबाद: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गयी विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अफसरों के कारनामों की पोल खुली|अधिकतर मामलों में विकास की दिशा केबल कागजों में ही तय होती दिखी| जिससे जनप्रतिनिधियों नें अफसरों की कड़ी फटकार लगाने के साथ ही विकास के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये|
सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कौशल विकास मिशन केबल कागजों में चलता मिला| बैठक में विधायकों ने अधिकारियों के द्वारा पेश किये गये आंकड़ो पर सबाल खड़े कर दिए और कहा कि सभी केन्द्रों का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निरीक्षण कराया जाये|ताकि हकीकत पता सके| भोजपुर विधायक ने कमालगंज और मोहम्मदाबाद में कौशल विकास केंद्र खोलने के निर्देश दिये|वही सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने बढ़पुर क्षेत्र में दो कौशल विकास केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव रखा|
आवास योजना में भी मिली गडबडी
प्रधानमन्त्री आवास योजना तहत सदर विधायक ने कहा की कटरी धर्मपुर में लाभार्थियों से 20-20 हजार की अबैध रुप से बसूली की गयी और आवास अभी तक ना मिलने की शिकायतें है| यही हाल महलई गाँव में भी है| इसके साथ- साथ उन्होंने कहा की काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया
में जाँच करायी जाये जिससे उसमे अबैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जा सके | डीएम मोनिका रानी ने जाँच टीम बनाकर कार्यवाही कराने का भरोसा दिया|
पालिका बैठकों में नही बुलाती जनप्रतिनिधि
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने ईओ नगर पालिका रश्मि भारती से कहा की जब
भी पालिका की बैठक होती है उसमे विधायक या सांसद की नही बुलाया जाता| यह गलत है| |आगे से बैठकों की सूचना जनप्रतिनिधियों को दी जाये|
नालो की सफाई ना होने पर खफा हुए विधायक
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने ईओ रश्मि भारती से कहा कि बरसात आ गयी है नालों की सफाई क्यों नही हो रही| उन्होंने गंगा नगर के नाले और हाथी खाना के नाले की तत्काल सफाई कराने को कहा|
शौचालयों के निर्माण में मिला खपला
जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाँव-गाँव बनाये गये शौचालयों की जाँच कराने के लिये विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने कहा| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि चम्पतपुर गाँव में 150 शौचालयों का अपूर्ण निर्माण लगभग डेढ़ साल से पड़ा है| कई बार कहने के बड़ा भी कार्यवाही
नही हुई|
नगर में पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा
नगर में पार्किंग व्यवस्था के लिये भी सांसद ने ईओ रश्मि भारती से कहा| उन्होंने कहा की लाल दरवाजे के निकट पानी की टंकी व मछली मंडी के निकट पार्किंग की लिये जगह तलाश की जाये और पार्किंग की व्यवस्था की जाये|
सड़क पर लगे विधुत पोल हटाये जाये
सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज ने कहा की कई बार सांसद व विधायक सड़क पर लगे विधुत पोल हटाये जाने की शिफारिश कर चुके है| लेकिन अभी तक पोल नही हटाये गये| पोल सड़क पर होने से कई हादसे भी हो चुके है| इसके साथ ही साथ शहर में लगे ट्रांसफार्मरों में लोहे की जाली लगाने के लिये कहा गया|
इस दौरान कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर, राशिद जमाल सिद्दीकी, बॉबी यादव, भाजपा नेता जय गंगवार, रमेश राजपुत, राहुल राजपूत आदि रहे|