फर्रुखाबाद: वैसे भी भीषण कर्मी के कारण मतदाताओ का घर से निकलना कम हो जाता है उस पर अगर मतदान केंद्र पहुचने पर पता चले की उसका वोट ही मतदाता सूची में नहीं है तो आप समझ सकते है कि मतदाता की क्या हालात होती होगी| नेताओ के प्रति जनता की बेरुखी, मतदाता सूची से नाम गायब होना और मौसम की मार ये सब हालात है जो चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान की हवा निकाल देते है| नेताओ की बेरुखी के लिए तो स्वयं नेता ही जिम्मेदार है| मौसम पर किसी का जोर नहीं मगर मतदाता सूची से नाम का कट जाना इसके लिए कौन जिम्मेदार है इस पर तो काम होना चाहिए|
इधर पूरे जनपद से भाजपा के चुनावी कण्ट्रोल रूम में बहुत जगह से मतदाता के नाम कटने की सूचना मिलने पर मामला गर्म हो गया है| भाजपा के कण्ट्रोल रूम प्रभारी दिलीप भरद्वाज ने जेएनआई को फोन पर बताया कि वे इस बार मतदाता सूची से नाम काटने के मामले में मताधिकार से वंचित करनें का मुकदमा लिखवायेंगे| उन्होंने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र के कई इलाको में उनके समर्थको के वोट कटने की सूचना मिली है|