Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगठबंधन के प्रत्याशी ने जुलूस में किया शक्ति प्रदर्शन

गठबंधन के प्रत्याशी ने जुलूस में किया शक्ति प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने चुनाव मे अपनी ताकत का अहसास कराकर शक्ति प्रदर्शन किया|
नगर के गुरुगाँव देवी मन्दिर से गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने अपनी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व पुत्र देवांश अग्रवाल के साथ पूजा अर्चना की| देवी की पूजा के साथ उनका चुनावी जुलूस शुरू हुआ|
दोपहर की तेज धूप की गर्माहट के आगे सियासी पारा उससे भी गर्म था| क्योंकि चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था| गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल का जगह-जगह समर्थकों ने स्वागत कर आतिशबाजी चलायी| समर्थकों ने मनोज अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाये|प्रत्याशी की पत्नी वत्सला अग्रवाल अपनी महिला समर्थकों के साथ जुलूस में टोली बनाकर शामिल हुईं|सपा नेता तोषित प्रीत,दीपक गुप्ता,राजू खान आदि ने स्वागत किया|
जुलूस में सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी,डॉ0 जितेन्द्र यादव,पूर्व विधायक अजीत कठेरिया,चन्द्रपाल यादव आदि बसपा व सपा के नेता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments