Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनावी थाली: गठबंधन के लिए चुनावी दौरा तेज

चुनावी थाली: गठबंधन के लिए चुनावी दौरा तेज

फर्रुखाबाद: गठबंधन प्रत्याशी ने अपने पूरे परिवार के साथ प्रचार तेज कर दिया है| प्रत्याशी अपने पूरे परिवार साथ तूफानी दौरे पर है| 
बुधवार को बसपा सुप्रीमो की सभा का चुनाव प्रचार पर असर पड़ा है| क्षेत्र में प्रत्याशी मनोज अग्रवाल पूरी ताकत के साथ है| जिला महासचिव सपा मंदीप यादव के नेतृत्व में प्रत्याशी के पुत्र देवांश अग्रवाल ने सघन जनसम्पर्क किया| ग्राम हरदुआ प्रह्लाद पुर कुरार नौली बिझोली नगला झोत आदि गाँवो में दौरा किया| प्रदीप यादव दीपू ,मनोज यादव,अजय राज यादव आदि रहे|वही प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने घर-घर दस्तक दी और समर्थन जुटाया व चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल ने भी संघम जनसम्पर्क किया| कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद गंगापार दौरे पर रहे| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments