Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयोगी का बाप कहने पर फूंका सलमान का पुतला

योगी का बाप कहने पर फूंका सलमान का पुतला

फर्रुखाबाद:बीते दिन पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस से लोकसभा के प्रत्याशी ने अपने को सीएम योगी का बाप कहा था| जिससे आक्रोशित लोगों ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंक दिया|
बीते एक दिन पूर्व सीएम योगी ने मोहम्मदाबाद में हुई जनसभा के दौरान सपा-बसपा व कांग्रेस (सलमान खुर्शीद) से दिल्ली के बाटला हॉउस में हुई हमले में आतंकियो के पक्ष में खड़े होने और उनसे सम्बन्ध होने का आरोप लगाया था|
आरोप के जबाब में बीते दिन सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि योगी उनके सम्बन्ध बाटला हाउस के आतंकियों से बता रहे है| लेकिन योगी नही जानते की रिश्ते में तो हम योगी के बाप लगते है| सलमान के इस विवादित वयान ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी| सलमान के खिलाफ विश्व हिन्दू महासंघ सड़क पर उतरी और प्रदर्शन किया| इसके बाद सलमान के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंक चौक पर फूंक दिया|सौरभ शुक्ला,अविनाश दुबे, राहुल जैन,रवि मिश्रा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments