Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमायावती की जनसभा के लिए गठबंधन ने प्रचार किया तेज

मायावती की जनसभा के लिए गठबंधन ने प्रचार किया तेज

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज की सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सपा व बसपा के कार्यकर्ता तेजी से चुनाव मैदान में लगे है| अलग-अलग टीमें बनाकर अधिक से अधिक लोगों तक पंहुच बनाने का प्रयास किया जा रहा है| सभा स्थल पर भी तैयारी तेज हो गयी है|
नगर के ग्राम लकूला में 23 अप्रैल को मायावती की जनसभा प्रस्तावित है| मायावती यंहा अपने पार्टी के दलित मतदाता को रिझाने का प्रयास करेंगी| मायावती की जनसभा होने की खबर से बसपा में भी करंट बना है| जिसके चलते बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी क्षेत्र में सम्पर्क करते दिखे| गठबंधन प्रत्याशी पुत्र देवांश अग्रवाल ने सपा जिला महासचिव मंदीप यादव के इलियास मंसूरी व कायमगंज नगर अध्यक्ष आरिफ परवेज के साथ कायमगंज में सघन जनसम्पर्क कर सभा में भीड़ जुटाने का प्रयास किया| वही प्रत्याशी की पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने नगर में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं पर डोरे डालने का प्रयास किया| बताया जा रहा है कि मायावती बीते दिन हुई सीएम योगी की सभा का जबाब अपने मंच से देंगी|
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने भी नगर में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के साथ सघन जनसम्पर्क किया|सलमान खुर्शीद भी राहुल की रैली को लेकर तैयारी में लगे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments