पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन सपाईयों को दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को होटल से पकड़ ले गई| सपा नेता ने पकड़े जाने से पूर्व ले जाए जाने का काफी विरोध किया था|

सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ७ मार्च से जिला मुख्यालय पर शुरू होने वाले जन आन्दोलन को सफल बनाने के लिए बढपुर स्थित होटल में साथियों के साथ रणनीति तैयार कर रहे थे| जब वह होटल के बाहर निकले तभी फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने उन्हें घेर लिया और साथ चलने को कहा|

श्री यादव ने साथ जाने से मना कर दिया तो पुलिस ने उन्हें बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक बात करना चाहते हैं| श्री यादव विरोध करते हुए जमीन पर बैठ गए और घटना की जानकारी मोबाइल फोन से पार्टी नेताओं को दी और बाद में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के निर्देश पर पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर जीप में बिठाया| जीप फतेहगढ़ की ओर चली गई|

इस दौरान श्री यादव के साथ मौजूद सपा नेता ओमप्रकाश शर्मा खिसक गए| मोबाइल फोन पर पूंछे जाने पर उन्होंने हडबडाते हुए बताया कि वह बच गए हैं यह कहकर मोबाइल फोन काट दिया|

उधर थाना कमालगंज पुलिस पार्टी के वरिष्ठ नेता जियाउद्दीन, सिराजुल आफाक मुन्ना, बिल्लू श्रीवास्तव आदि एक दर्जन सपाईयों को पकड़ लिया|