देखते ही देखते ट्रैक्टर के हो गए दो टुकड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेबर माग पर जोरदार टक्कर लगने से ट्रैक्टर को दो टुकड़े हो गए तथा ड्राईवर घायल हो गया|

थाना जहानगंज के ग्राम न्यामतपुर ठाकुरान निवासी शिवराम सिंह अपने ट्रैक्टर को लेकर बेबर मार्ग पर शारदा कोल्ड स्टोरेज मार्ग पर घर जाने के लिए खड़े थे| तभी पीछे सेन्ट्रल जेल चौराहे से तेजी से आयी डीसीएम चालक ने इतनी जोर से टक्कर मारी ट्रैक्टर पर बैठे शिवराम सिंह उछलकर काफी दूर जा गिरे| ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए|

ट्रैक्टर का अगला हिस्सा काफी दूर जा गिरा| लोगों ने डीसीएम नंबर यूपी ८२ एफ / ९९०० व ड्राईवर को पकड़कर सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया| कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर ड्राईवर को कोतवाली ले गए| उधर घायल शिवराम सिंह रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली फर्रुखाबाद पहुंचा|