पूर्व सैनिक ने घर में घुसे चोर पर फायर किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी पूर्व सैनिक ऊधम सिंह यादव ने बीती रात घर में घुसे चोर पर रायफल से फायर किया|

आज सुबह ४ बजे खटपट की आवाज सुनकर ऊधम सिंह ने खिडकी से देखा कि चोर उनकी बेटी की साइकिल को दीवार से निकालने की कोशिश कर रहा है| उन्होंने अचानक लायेसेंसी रायफल से उनके ऊपर फायर झोंका भयभीत चोर शौंचालय में घुसकर कुंडी लगा ली| काफी प्रयास करके चोर को बाहर निकाला गया तथा पिटाई कर पूंछ-तांछ की गई|

चोर ने अपना नाम उपेन्द्र पाल पिता का नाम रतन सिंह ग्राम लखनपुर कोतवाली व जिला मैनपुरी का रहने वाला बताया| उसने बताया कि मेरे पिता आगरा में सिपाही हैं| उपेन्द्र के पास एक बोरी भी मिली जिसमे सुखाये जाने वाले कपडे, चप्पले आदि बेकार सामान भरा था| उसके हाँथ पर मानसिक रूप से पागल है गुदा था| वह फ्रांक के ऊपर शर्ट पहने कार्टून जैसा दिख रहा था|