फर्रुखाबाद:बीती रात बसपा सुप्रीमो की सुरक्षा में तैनात पीएसओ के घर के ताले तोड़कर नकदी व जेबरात साफ कर दिए गये| घटना की जानकारी होने पर रात में पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर अम्बेडकर कालोनी निवासी राजकुमार पुत्र हीरालाल बसपा सुप्रीमो के पीएसओ के पद पर वर्ष 1995 से तैनात है| उनके इस घर में उनकी माँ दयारानी,पुत्र अमित कुमार व पुत्रबधू रेखा रहित है| रात घर में ताला डालकर उनका परिवार लगभग 8:30 बजे मोहल्ले के ही निकट एक गेस्ट हॉउस में बारात में शामिल होने गया था | घर में ताला लगा था| उसी दौरान मौका देखकर चोर ताला तोड़कर उनके घर में दाखिल हुए और अंदर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों के जेबरात व 52 हजार रूपये चोरी कर लिए| तकरीबन 10 बजे जब परिवार वापस लौटा तो चोर छत से कूदकर फरार हो गये|
घटना की सूचना डायल 100 को दी गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक रजनेश चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर के घर भी हुई थी चोरी
इसी मोहल्ले में रहने वाले सपा नेता पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर के घर के भी ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था|