Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमायावती का बर्थडे केक खाने को मंच से मैदान तक धक्का-मुक्की

मायावती का बर्थडे केक खाने को मंच से मैदान तक धक्का-मुक्की

फर्रुखाबाद:बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन पर काटे गये केक को खाने को लेकर मंच से लेकर मैदान तक धक्का-मुक्की की गयी| जिससे आयोजको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है|
बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन नगर के ठंडी सडक पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी जसकरन सिंह कठेरिया ने केक काटकर जन्मदिन मनाया| इसके बाद सभी ने मिलकर मंच से केक काटा| जैसे ही काटा गया दर्शक नीचे कुर्सी छोड़ मंच पर आ गये| एक युवक में तो मारपीट भी हो गयी| भीड़ एक दूसरे पर बढ़ कर केक हासिल करना चाह रही थी|
अयोजकों ने जब यह देखा की भीड़ केक के लिए मंच पर आ गयी है तो उन्होंने सबसे पहले केक को मंच से हटा लिए और पीछे जाकर केकर वितरित किया| इस दौरान अव्यवस्था देखी गयी| लेंकिन अयोजक मौन नजर आये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments