Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा और सपा गठबंधन से डर रही बीजेपी

बसपा और सपा गठबंधन से डर रही बीजेपी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर)समाजवादी पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे विकास,विजन एवं सामाजिक न्याय के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे बीजेपी पर जमकर राजनैतिक तीर छोड़े गये| पूर्व की सपा सरकार की उपलब्धियों और बीजेपी पर जनविरोधी होने के आरोपों की झड़ी लगी रही|
क्षेत्र के ग्राम पखना में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सभी जातियों को झूठे वादा करके सत्ता में आई है| देश का हर वर्ग बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है| बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय अनेकों झूठे वादे किए थे जैसे बेरोजगारों को 1 साल में 2 करोड़ नौकरी देने व गंगा की सफाई एवं काला धन वापस लाकर गरीबों के खाते में रुपए डालने का झूठा वादा किया था| बीजेपी सरकार ने साढे 4 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया| जो पार्टी भगवान राम की नहीं हुई वो किसकी होगी| सपा को सत्ता में लाना है प्रदेश की पूर्व सपा सरकार ने बहुत सारी योजनाएं लागू की थी| बीजेपी सरकार सपा और बसपा के गठबंधन से भयभीत हो गई है हमारी पिछड़ी जातियां कब तक भटकती रहेगी नोट बंदी की कोई आवश्यकता नहीं थी सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हुई हैं
मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता की हमारी ताकत है| बीजेपी सरकार को 2019 के चुनाव में दम दारी से लड़ाई लड़कर अबकी बार सपा सरकार को सत्ता में लाना है| जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के साथ ही,जिला प्रवक्ता मंदीप यादव,विवेक यादव मनमोहन मिश्रा रामबाबू चौहान,जीतू यादव पुष्पेंद्र यादव, जदुनाथ सिंह,रामप्रकाश गौतम ज्ञानेंद्र पूर्व प्रधान रामबाबू वर्तमान प्रधान धीरेंद्र सिंह आदि रहे| बराकेशव,ग्राम दहलिया में भी कार्यक्रम आयोजित हुए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments