Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपने ऊपर हमला करने वालों के साथ खड़ीं मायावती

अपने ऊपर हमला करने वालों के साथ खड़ीं मायावती

फर्रुखाबाद:बीजेपी के प्रकल्प,प्रकोष्ठों,विभाग और मोर्चा की पहली समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे पंहुचे पदाधिकारियों को बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराकर जिम्मेदारी दी गयी|
नगर के पांचाल घाट पर स्थित नारायण आश्रम में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी प्रकाश पाल पंहुचे| उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी कमेटियों को चुनाव पूर्व ही दुरस्त कर लिया जाये|प्रकल्प,प्रकोष्ठों,विभाग और मोर्चा के द्वारा भाजपा व समाज में सेतु बनने का कार्य किया जाता है| आगामी 15 जनवरी व 3 मार्च तक पार्टी द्वारा कार्यक्रम तय किये गये है| 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्यय की पुन्य तिथि मनायी जायेगी|उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने दोहरी रणनीति के तहत बीएसपी प्रमुख मायावती की पार्टी को समाप्त करना चाह रहे है| मायावती ने अपने ऊपर हमला करने वालों के साथ राजनैतिक लाभ के खडी है| बीजेपी इस गठबंधन का जबाब देगी|
जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,प्रदीप सक्सेना,संदीप शाक्य,बबिता पाठक, शैलेन्द्र सिंह राठौर,विजय गुप्ता,भास्कर दत्त द्विवेदी,अन्नू दुबे,नवनीत पाल,संजय गर्ग,शिवांग रस्तोगी आदि रहे| संचालन रुपेश गुप्ता ने किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments