दबंग महिला ने नशेड़ी पति को हवालात पहुंचाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करने वाले अशोक कुमार शुक्ला ने नशे की अवस्था में पत्नी को साथ चलने का दवाव डाला| महिला की शिकायत पर पुलिस ने अशोक को शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया|

पड़ोसी जिला हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम बरसुईया निवासी अशोक ने बताया कि मै बीते दिन दिल्ली से पत्नी को घर ले जाने के लिए मोहल्ला गणेश प्रसाद चमचा वाली गली स्थित शीला के मकान पहुंचे| वहां किराए पर रहने वाली पत्नी सरिता से घर चलने को कहा तो उसने शराब के नशे में होने के कारण हंगामा मचाकर पुलिस से शिकायत कर दी|

अशोक ने बताया कि माँ सोमवती से विवाद होने के बाद सरिता एक बच्ची के साथ यहाँ किराए पर रहती है| मेरे दो बच्चे उसने ग्राम पत्थर पुरवा मायके में छोड़ रखे हैं|