फर्रुखाबाद: पुलिस चौकी पर वर्षों से खड़ी स्कर्पियों धूं-धूं कर अचानक जलने लगे| जिससे पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गये| आनन-फानन में आग पर काबू पाया गय बाद में दमकल भी आ गयी| उसने भी बाद में आग को बुझाया|
कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी पर एक स्कार्पियो व टैम्पो अचानक बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे जलने लगे| आग की पलटे कई फिट ऊपर तक जा रही थी| मौके पर मौजूद दिनेश गौतम व सिपाही मनोज कुमार आदि ने आस-पास के रहने वालों की समर आदि चलाकर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| लेकिन स्कार्पियो पूरी तरह जल गयी| वही स्कार्पियो की आग ने पास में खड़े टैम्पो को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया|
लेकिन टैम्पो को बचा लिया गया| उसका कुछ हिस्सा जल गया| घटना के बाद दमकल मौके पर आ गयी| जिसके बाद उसने भी बची हुई आग पानी डालकर ठंडी की| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक झांझन लाल सोनकर ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया कि गाडी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन के तार निकले है| जिससे चिंगारी गिरने से आग लगी| जाँच की जा रही है |