रावण! के खिलाफ एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते दिन श्रीरामलीला मंडल के द्वारा करायी जा रही रामलीला के दौरान सड़क पर हुये श्रीराम व लंकापति रावण के बीच महासंग्राम में रावण ने भंगी शव्द का प्रयोग किया| जिस पर वाल्मीकि समाज आक्रोशित है| उसने रावण (किरदार) के खिलाफ एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर दी है|
बीते दिन बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में रावण का वध और पुतला दहन किया गया था| लेकिन पात्र रेलवे रोड के सरस्वती भवन से युद्ध करते हुये चले आ रहे थे| राज्य सफाई कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया की बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल सराय टंकी के निकट अपना रावण का पात्र अदा करते समय रावण के द्वारा भंगी शब्द का प्रयोग किया गया| जिसके तहत वाल्मीकि समाज में आक्रोश फ़ैल गया| उन्होंने प्रदर्शन कर रावण बने पात्र के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की| उन्होंने धरना भी दिया| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट रामअच्छेभर को ज्ञापन सौपा| इस दौरान हरिओम वाल्मीकि,बंटी,अमित, दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोग रहे|