Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा पर भी सबार हुआ बूथ का भूत

बसपा पर भी सबार हुआ बूथ का भूत

फर्रुखाबाद: लोक सभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियों को दिल्ली की सल्तनत व लाल किले पर कब्जा करना का जज्बा दिखने लगा है| जिसके चलते पार्टियों ने प्रचार के साथ ही मतदाताओं को अपने से जोड़ने की कबायत भी शुरू कर दी है| बसपा ने भी अन्य पार्टियों के तरह ही बूथों को मजबूत करने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिये|
बहुजन समाज पार्टी ने भी मासिक बैठक का आयोजन ग्राम चाँदपुर स्थित बीएसपी जिला कार्यालय पर आहूत की| जिसमे मंडल कानपुर के मुख्य जोंन इंचार्ज नरेंद्र कुशवाह ने संगठन की समीक्षा की| उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मतदाता बढ़ाने का कार्य तेज करें| इसके साथ ही हर बूथ पर सक्रिय पदाधिकारियों को जोड़ने का जिम्मा भी दिया गया| इस दौरान सुरेन्द्र वर्मा, राजकुमार गौतम, रामनरेश गौतम, श्रीकृष्ण गौतम, फजल मंसूरी आदि रहे| अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भास्कर ने की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments