बाजार-में-पहुंचे-बप्पा-मूर्तियों-से-सजी-दुकानें

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:गणेश चतुर्थी का त्यौहार ना केवल उनका त्यौहार होता है जो बप्पा को अपने घरों में विराजते हैं बल्कि उनका भी होता है जो पूरे साल आज के दिन का इंतजार करते हैं।जी हां नगर से लेकर कस्बों तक रंगा-बिरंगी मूर्तियों से सजी दुकानें इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अलग-अलग रंग और दाम में उपलब्ध ये मूर्तियां इस दौरान आने जाने वाले सभी का मन मोह ले रहीं हैं। गणेश की मूर्तियां अपनी दुकान सजाए महेश बताते हैं कि इस त्यौहार का वह बेसब्री से इंतजार करते हैं।इस दिन के लिए उनके पास हर रंग और हर साईज के गणेश जी की मूर्ति उपलब्ध हैं।
मूर्ति दुकानदारों का कहना है हमारी महीनों की मेहनत तब सफल होती है जब लोग अपनी पसंद की मूर्तियों को अपने घर में विराजते हैं।मूर्ति खरीदने नेकपुर लेने फतेहगगढ़ निवासी विनीता शर्मा ने बताया कि हर साल उनके घर गणेश जी की मूर्ति विराजी जाती हैं और वह हमेश यहीं से अपने घर के लिए मूर्तियी लेकर जाती हैं।विनीता कहती हैं कि यहां आने के बाद एक मूर्ति को चुनना कठिन होता है क्योंकि सभी मूर्तियां एक से बढ़कर एक होती हैं।
नगर के नेहरु रोड, लोहाई रोड व रेलवे रोड पर गणपति की मूर्ति की बिक्री तेजी से होने लगी है| नेकपुर में राजस्थान व मैनपुरी के कारिगरों से मूर्ति बनवा रहे है| यंहा पीओपी कली मूर्ति सौ रूपये से लेकर 16 हजार तक की उपलब्ध है| वही बाजार में चीनी मिट्टी व सादा मिट्टी से निर्मित मूर्ति भी आसानी से उपलब्ध है|चांदी के गणपति भी श्रधालुओं को अपनी और आकर्षित कर रहे है| जो सराफा दुकानों पर उपलब्ध है|(प्रमोद द्विवेदी)