अलीगंज के पहलवान ने जीती सेला की कुश्ती

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:रक्षाबंधन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे कई पहलवानों ने अपने दांव-पेंच व पैतरे दिखाये| लेंकिन सेला की कुश्ती पर अलीगंज के पहलवान ने ही विजयश्री हासिल की|
फतेहगढ़ के नवदिया स्थित हनुमान मन्दिर पर बीते लगभग 70 वर्षो से दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है| रविवार को भी दंगल का आयोजन हुआ| जिसमें दर्शकों की भीड़ उमड़ी| जिसमे कुल 35 कुश्ती करायी गयी| जिसमे एटा के अलीगंज निवासी पहलवान सनी ने कमालगंज के शिवम को चित कर 2100 सौ रूपये व बाल्टी, शिवम को 500 रूपये का पुरस्कार दिया गया| अलीगंज के ही पहलवान सुशील को जैथरा के चंचल ने पटखनी देदी| उसे भी 2100 रूपये का पुरस्कार दिया गया| अलीगंज के पहलवान भूरे ने जहानगंज के पहलवान राहुल को चित्त किया|
इसके साथ ही सबसे रोमांचक मुकाबला अलीगंज के पहलवान राजेश व जैथरा के पहलवान चंचल के बीच हुआ| जंहा राजेश ने चंचल की चित किया| तो राजेश को 4500 रूपये व एक बाल्टी उपहार में दी गयी| हारे हुये चंचल को एक हजार रूपये दिये गये| इस दौरान संचालक प्रदीप कुमार मिश्रा अशोक मिश्रा, अजीत मिश्रा, पुष्कर मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, श्रीनारायण त्रिवेदी रहे| रेफरी की भूमिका श्रीनारायण त्रिवेदी व पवन त्रिवेदी ने अदा की|