फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सेना से सेवानिवृत हो रहे जेसीओज व जबानों ने उन्हें श्रद्धांजलि के साथ ही पौधारोपण उन्हें नमन किया|
शनिवार को सेना के एचआरडीसी मैदान में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी गयी| पेंशन ड्रिल पर आये हुए जवानों ने देश को परमाणु सम्पन्न बनाने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री के प्रयास की सराहना की| सेंटर के सूबेदार मेजर आनरेरी केप्टन दिलबाग सिंह ने पेंशन जा रहे जबानों से मुलाक़ात कर हाल-चाल लिये| बटालियन कमांडर ले कर्नल रंजन देवरानी, सूबेदार मेजर तरसेम सिंह, कम्पनी कमांडर डिपो कंपनी ले० कर्नल दयाशंकर, मेजर स्वागत दास इस दौरान रहे|
500 पौधे अटल याद में लगाये
जबानों ने पूर्व प्रधानमंत्री की याद में लगभग 500 पौधे लगाये|सूबेदार मेजर तरसेम सिंह ने सभी जबानों को पौधों को संरक्षित करने की सलाह दी| बरेली लाइन, एमटी मैदान, प्रेम भगत कालोनी में भी पौधारोपण किया गया|
जेसीओज व जवानो ने अटल याद में किया पौधारोपण
RELATED ARTICLES