गुजरात का शातिर कबूतर दो लग्जरी कारों सहित गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: पुलिस ने गुजरात निवासी शातिर कार चोर को पुलिस ने चोरी की दो लग्जरी कारों सहित गिरफ्तार कर लिया| जबकि उसका गुरु पुलिस को चकमा दे गया| उसकी पुलिस तलाश कर रही है|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व सर्विलांस प्रभारी विनय राय ने शहर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर क्रासिंग से गुजरात के अहमदाबाद शाहपुर मिल कम्पाउंड निवासी रिजवान उर्फ़ कबूतर पुत्र अब्दुल रसीद को दबोच लिया| जबकि उसका गेंग लीडर इलियाश उर्फ़ हाफिज पुत्र महबूब निवासी शाहपुर बैंल्दर पाड अहमदाबाद गुजरात पुलिस को चकमा दे गया| आरोपी कबूतर के पास से पुलिस ने एक एक इनोबा व एक महिंद्रा टीयूवी को बरामद कर लिया|
फर्जी नाम पते से होटलों में रुक देते थे घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी कबूतर व उसका गुरु इलियाश फर्जी नाम व पते से मुम्बई के होटलों में रुककर वहां जस्ट डायल के माध्यम से खुद कार चलाने की सुबिधा को लेकर मौका लगते ही कार को लेकर उड़ जाते थे| चोरी की गयी कार गैंग लीडर के बताये हुये ठिकाने पर पंहुचा दी जाती थी|
एसपी ने कार व शातिर को दबोचने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है| सीओ अखिलेश राय व सीओ सिटी रामशरण सिंह सरोज आदि मौजूद रहे|