Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर होगा उपवास

सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर होगा उपवास

फर्रुखाबाद: सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्रा ने कहा कि देश के विकास में सवर्ण का बहुत योगदान है| लेकिन सरकार इस वर्ग के लिये कोई कार्य नही कर रही| जिसके चलते सवर्ण चेतना सभा एक दिवसीय उपबास रखकर सरकार का ध्यान आकर्षण करेगी|
आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्रा ने कहा कि सवर्णों के चिन्तन में राष्ट हित सर्वोपरी है| देश के सम्रग विकास में सवर्णों का विशेष योगदान है| लेल्किन सरकारें सबसे जादा अन्यय सवर्णों के साथ ही कर रही है| उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर 20अगस्त 2018 को लखनऊ में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जायेगा| देश में लगभग 40 करोड़ जनसंख्या के बाद भी सवर्णों के लिये आयोग का गठन नही किया गया| सरकार लोकतन्त्र का हनन कर रही है|
इस दौरान संगठन के प्रदेश मंत्री आशीष दुबे,राहुल दुबे,आदर्श मिश्रा,अभिषेक दुबे,रामसुत श्रीवास्तव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments