फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने संगथन मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के पेंच कसे और उन्हें आगामी लोक सभा चुनाव् में अभी से जुट जाने के निर्देश दिये गये|
शहर के ग्राम चाँदपुर में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भास्कर ने की| इसके साथ ही बैठक में आये कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत कर आगामी लोक सभा चुनाव के लिये जुट जाने पर जोर दिया गया| साथ ही साथ बूथ कमेटियों को मजबूत करने की भी निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये गये|
इस दौरान सुरेश चन्द्र वर्मा, दुर्गेश कनौजिया,विनोद गौतम, स्वदेश पाल, श्रीकृष्ण गौतम आदि रहे|