यूपी के 414 थानों में अब तैनात होंगे चार इंस्पेक्टर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

लखनऊ:प्रदेश पुलिस की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस अब कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती के फार्मूले पर काम करेगी। डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुवार को नई व्यवस्था का फैसला लेते हुए क्षेत्राधिकारी मुख्यालय के थानों में मुख्य प्रभारी निरीक्षक के अधीन तीन अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक तैनात किए जाने का आदेश दिया। अब प्रदेश में क्षेत्राधिकारी मुख्यालय के 414 थानों में प्रशासन, अपराध व कानून-व्यवस्था के लिए अलग-अलग तीन अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक पोस्ट होंगे। तीनों मुख्य प्रभारी निरीक्षक से जूनियर होंगे। डीजीपी ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती का आदेश देने के साथ ही सभी एडीजी जोन व आइजी रेंज को इस व्यवस्था का निकट पर्यवेक्षण करने का निर्देश भी दिया है। दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर अब प्रदेश पुलिस ने भी इस तरह का प्रयोग किया है। यह पहला मौका है जब प्रदेश में इस प्रकार से थानों का वर्गीकरण किया गया है।
प्रदेश पुलिस में बीते दिनों हुई पदोन्नति के बाद निरीक्षकों की संख्या बढ़ गई है। इसके दृष्टिगत थानों पर दो अतिरिक्त निरीक्षकों के पद सृजित किए जाने की व्यवस्था पर मंथन हुआ था और योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 31 मई को एडीजी तकनीकी सेवाएं आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई थी।
कमेटी की सिफारिश पर प्रदेश के 414 थानों में अब मुख्य प्रभारी निरीक्षक के अधीन प्रशासन, कानून-व्यवस्था व अपराध की जिम्मेदारी संभालने के लिए तीन अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। डीआइजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय स्तर से एक कमेटी इस माडल का रिव्यू करेगी, जिसके बाद निरीक्षकों व पुलिस बल की उपलब्धता के अनुरूप इस व्यवस्था को प्रदेश के अन्य थानों में लागू किया जाएगा।