फर्रुखाबाद:शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ| जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मोनिका रानी ने की| उन्होने सख्त निर्देश दिये कि जनपद में हैंडपंप रिबोर का कार्य जून माह ए ही समाप्त हो जाये| कार्य में लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी| वही जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जिन कोटेदारों के यंहा आधार कार्ड फीडिंग का प्रतिशत कम है उन्हें दंडित किया जायेगा|
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर पालिका एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सत्यापन रिबोर हैण्डपम्प की सूची के आधार पर माह जून में हैण्ड़पम्प रिबोर का कार्य समाप्त किया जाये। जनप्रतिनिधियों से अवशेष हैण्डपम्प रिबोर की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में कराये गये हैण्डपम्प रिबोर की सूची एलबीसी बाबू को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कई बार संज्ञान में आता है कि लीकेज पाइप लाइन का कार्य समाप्त होने के पश्चात सड़कों पर किये गये गढ़ढों को ठेकेदारों द्वारा यथास्थिति छोड़ दिया जाता है। भविष्य में अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने पानी की टंकियों में क्लोरीन ड़लवाने के निर्देश दिये।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसे कोटेदार जिनका आधार कार्ड फीडिंग प्रतिशत कम है उनको दण्डित किया जाये। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि 270 ग्रामों को ऊर्जीकृत किया गया है। संयोजन प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में अबतक 57 ग्रामों को कुपोषण मुक्त किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय टीम लगाकर सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया तो संबंधित पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि अधिकारी रहे|
डीएम ने वितरित किये प्रमाण पत्र
बैंक आफ इंडिया द्वारा आयोजित निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में 30 युवतियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। एलडीएम केएम उपाध्याय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।