लोहिया अस्पताल में पत्रकार व उसकी वृद्ध माँ से मारपीट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:लोहिया अस्पताल में अपनी माँ का उपचार कराने गये एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ अस्पताल के चिकित्सक ने जमकर मारपीट कर दी| जिसके बाद जिले भर के पत्रकार लामबंद हो गये| जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त हो गया है| वही इस मामले में जबाबी मुकदमे दर्ज कराये गये| पत्रकार अभी लोहिया अस्पताल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सार्वजानिक करने की मांग कर रहे है| लेकिन अभी तक अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी सार्वजनिक करने को तैयार नही है| जिससे पूरा मामला इ सामने आ जायेगा|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड निवासी एक टीवी चैनल के पत्रकार बंटी कटियार अपनी 65 वर्षीय माँ का उपचार कराने के लिये लोहिया अस्पताल की ओपीडी गये थे | जंहा उन्होंने सर्जन डॉ० गौरव मिश्रा के कमरे में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया| बंटी कटियार ने बताया की तभी डाक्टर भड़क गये| उन्होंने अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुये उस बाहर जाने को कहा जब पत्रकार ने इसका कारण पूंछा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी | उसी दौरान डॉ० राजेश तिवारी व लोहिया अस्पताल के सीएमएस बीबी पुष्कर भी आ गये| उसी दौरान बंटी ने चिकित्सको की करतूत कैमरे में कैद करने के लिये कैमरा निकाल लिया| बंटी के अनुसार चिकित्सक दवाओं के घोटाला वाली खबर मीडिया में प्रकाशित होने से पूर्व में ही खफा थे|
जिसको देख वह सभी और आक्रोशित हो गये| उन्होंने जबरन मारपीट कर माँ बेटों को सीएमएस के कमरे के सामने वाले कमरे में बंधक बना दिया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| घटना के आक्रोशित पत्रकार जिलाधिकारी के कार्यलय पंहुचे और धरने पर बैठ गये| कुछ देर बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मीडिया कर्मियों से वार्ता की| उन्होने तत्काल एक जाँच कमेटी नामित की| जिसमे अपर जिला मजिस्ट्रेट, सीएमओं,एसडीएम सदर कोतवाली फ़तेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक, पंजाब केसरी के चीफ ब्यूरो इंदु अवस्थी, समाचार प्लस के जिला संवाददाता अनिल वर्मा(शेखर) व जेएनआई न्यूज के जिला प्रभारी दीपक शुक्ला को मामले की जाँच के लिये नामित किया|
जाँच कमेटी के नामित होने बाद जिलाधिकारी के आदेश की अभेलना करते हुये शहर कोतवाल संजीब राठौर ने आरोपी चिकित्सक गौरव मिश्रा की तहरीर पर तीन नामजद व आठ-दस अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| यह जानकर मीडिया कर्मी भड़क गये उन्होंने पुन: जिलाधिकारी मोनिका रानी व डीआईजी मृगेंद्र सिंह से वार्ता की| जिसके बाद डॉ० गौरव मिश्रा,डॉ० राजेश तिवारी व सीएमएस बीबी पुष्कर व 10-15 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ कैमरा व मोबाइल व बाइक की चाबी लूट लेना व कमरे में बंधक बना लेने का मुकदमा एसपी कार्यालय से दर्ज कराया गया है|
डीआईजी मृगेंद्र सिंह ने बताया की पूरे मामले की जाँच होगी| जाँच रिपोर्ट आने के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया की किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जायेगा| जाँच करायी जा रही है|