खतौनी के आधार पर किसानों का होगा सत्यापन

FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी गेंहू खरीद को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है| जिसके चलते उन्होंने गेहूं खरीद के लिये खतौनी के आधार पर किसानों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। वही गेहूं खरीद केंद्रों पर अनियमितताएं मिलने पर दोषी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गेहूं खरीद योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की| उन्होंने साफ़ कहा कि गेहूं खरीद में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाए। इसके साथ ही साथ उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को खतौनी के आधार पर किसानों का सत्यापन कराने के कड़े निर्देश जारी किये| इसके साथ ही डीएम ने कहा कि जिन केंद्रों की खरीद अधिक है, उनके अभिलेखों की क्रास चे¨कग तहसील अभिलेखों से भी कराई जाए।
वही डीएम को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया की जिले में 29,200 मीट्रिक टन का लक्ष्य था| जिसके सापेक्ष 30,042.38 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। इस दौरान एडीएम राजस्व गुलाब चंद्र, सहायक मजिस्ट्रेट ईशान प्रतापसिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार व एसडीएम अजीत सिंह आदि रहे।