फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विकास खंड परिसर में आयोजित हुये रक्तदान शिविर में बीडीओ सहित 11 लोगों ने अपना रक्त दान किया| जिसमे ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने भी अपनी भूमिका अदा की|
आरईएस के जेई राजीव गोयल के संयोजन में आयोजित हुये शिविर में कानपुर से आयी वीसीटीवी बैन से लोहिया अस्पताल की ब्लड बैंक से डॉ० स्वाती वाजपेयी, ग्रीश कुमार, पंकज कटियार, शिव चौहान, गौरव दुबे, दीपक अवस्थी के साथ ही कृष्ण कान्त पंहुचे| जंहा बीडीओ अतुल त्रिवेदी के साथ ही विकास खंड के कर्मियों ने भी अपना रक्त दान किया| इसके साथ ही साथ ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने भी रक्तदान किया| इस दौरान व्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन आदि भी रहे| लोहिया अस्पताल ब्लड बैंक के पंकज कुमार ने बताया की उन्हें शिविर में 11 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है|
बीडीओ सहित 11 ने किया रक्त दान
RELATED ARTICLES