विक्षिप्त के मर जाने से घर वालों को राहत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आग से झुलसे युवक नन्ह्के उर्फ़ आकाश की उपचार के दौरान सायं ३:५० बजे लोहिया अस्पताल में मौत हो गई| उसके मरने के बाद घर वालों ने राहत महसूस की|

नन्ह्के थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी श्यामराज बढ़ई का पुत्र था| उसे चचेरे भाई गौरव ने सुबह ८ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था| गौरव ने बताया कि ६ साल से विक्षिप्त नन्ह्के के इलाज पर काफी रुपया खर्च हुआ| उसकी आग को बुझाने में बड़े भाई अनिल के हाँथ झुलस गए| परिजनों को इस बात का दुःख था कि २,३ दिन पूर्व राशन का कुल तीन लीटर ही मिट्टी का तेल मिला था जिसक नन्ह्के ने आग लगाने में खर्च कर दिया|

समझा जाए कि नन्ह्के ने अपनी जान देकर इलाज पर होने वाले खर्चे को बचाकर घरवालों को राहत दिलाई है|