वार्ड में भीड़ को टोकने पर डाक्टर से भिड़े तीमारदार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:लोहिया अस्पताल के वार्ड के भीतर संख्या से अधिक मरीज होने पर डाक्टर के टोकने पर मरीज के परिजन डाक्टर से भिड गये| दोनों में कहा सुनी हो गयी| बाद में सीएमएस व पुलिस ने पंहुचकर समझा कर मामले को शांत किया|
थाना कमालगंज के ग्राम बहबलपुर निवासी 25 वर्षीय अवनीश पुत्र जागेश्वर सुबह तकरीबन 9 बजे टैम्पो से सबार होकर फतेहगढ़ आ रहा था| उसी दौरान ग्राम शेखपुर के निकट टैम्पो से अचानक अवनीश गिरकर चुटहिल हो गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| जिसके बाद वह लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
दोपहर को लगभग 1 बजे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० राजेश तिवारी आपात कालीन वार्ड में भर्ती दीपू के 6 महीने के पुत्र प्रभु को देखने वार्ड में पंहुचे| तभी उन्हें अवनीश के निकट काफी तीमारदार खड़े मिले| उन्होंने सभी को बाहर जाने को कहा| जिस पर परिजन भड़क गये| उन्होंने हंगामा कर दिया| मरीज की रिश्तेदार महिला साधना चौहान ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को फोन कर दिया| जिसके बाद शहर कोतवाल संजीब राठौर व सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर मौके पर पंहुचे| हंगामा कर रही महिला साधना ने डाक्टर द्वारा हाथ खीचकर वार्ड से बाहर करने और मरीज को भी बाहर फेंकने का आरोप लगाया|
मामले को सीएमएस व कोतवाल ने समझाकर शांत कर दिया| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मामले को समझाकर शांत कर दिया गया|