फर्रुखाबाद:भाजयुमों के द्वारा आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में युवाओ ने किनारा कर लिया| महज आधा सैकड़ा युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में पंहुचे| बीजेपी जिस तरह से युवाओ को लोकसभा चुनाव के लिये रिझाने का प्रयास कर रही है| लेकिन युवाओं की नाराजगी खुलकर सामने भी आ गयी|
शहर के आवास विकास पुलिस चौकी के निकट युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया| जिसकी तैयारी बीते कई माह से चल रही थी| बैठक कर रणनीति भी बनायी जा रही थी| लेकिन उसका भो कोई असर युवाओ पर ख़ास नही पड़ा| सम्मेलन में पंहुचे मुख्य अतिथि पर्वत सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह व जिला प्रभारी प्रमोद विश्वकर्म ने सम्मेलन का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं० दीनदयाल उपाध्यय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया|
पर्वत सिंह यादव ने कहा की पूर्व प्रधानमन्त्री अटलबिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण कर अपनी ताकत का अहसास आज के ही दिन कराया था| उसी तरह पीएम मोदी ने ने अपनी योजनाओं ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने परमाणु परीक्षण को देश की ऐतिहासिक घटना बताया| जिला प्रभारी प्रमोद विश्व कर्मा ने कहा की पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान बीजेपी के द्वारा युवा शक्ति सम्मेलन में रूप में चलाया जा रहा है|
वही जिस तरह से पार्टी ने युवा शक्ति सम्मेलन के आयोजन को लेकर तैयारी की थी| लेकिन सम्मेलन में भीड़ ना आना पार्टी के युवाओं की नाराजगी सत्ता के प्रति साफ़ दिखाता है| कुल मिलाकर जिला सम्मेलन में केबल 45 से 50 कार्यकर्ताओं का आना अपने आप में सबाल खड़े करता है| कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजित महाजन ने की| जिला महामंत्री शैलेंन्द्र सिंह राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किये| कार्यक्रम का अन्योजं गोपाल राठौर व देवेन्द्र दुबे ने किया| शिवम दुबे,गुंजन अग्निहोत्री,शैलेन्द्र राजपूत,संजीब दीक्षित,मनोज मिश्रा, पंकज पाल, अंकित गुप्ता आदि रहे |
युवा शक्ति सम्मेलन से युवाओं ने किया किनारा
RELATED ARTICLES