Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइंटर की जिला टॉपर निधि यादव व उसके माँ-बाप पर फर्जीबाडे का...

इंटर की जिला टॉपर निधि यादव व उसके माँ-बाप पर फर्जीबाडे का केस

फर्रुखाबाद:इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड से एक ही सत्र में परीक्षा देने वाली यूपी बोर्ड की जिला टॉप छात्रा व उसके माता-पिता पर आखिर कार्रवाई हो गई| डीआईओएस की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है|
बीते दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था| जिसमें गजेंद्र सिंह मीरा देवी बालिका इंटर कॉलेज हर्ष नगर बहोरिकपुर की छात्रा कुमारी निधि यादव पुत्री गजेंद्र सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप किया था| इसके बाद खुलासा हुआ कि निधि यादव ने इसी सत्र में सीबीएससी बोर्ड के माध्यम से भी राजपूताना पब्लिक स्कूल जहानगंज में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा दी| एक सत्र में दो बोर्डो से परीक्षा देने का खुलासा होने पर यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया| जिसके बाद मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने थाना जहानगंज पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी|
तहरीर के आधार पर पुलिस ने जिला टॉपर छात्रा निधि यादव उसके पिता गजेंद्र सिंह, मां मीरा देवी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| प्रभारी निरीक्षक बीरपाल तोमर ने जेएनआई को बताया कि घटना के संबंध है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments