Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद ने किया एक करोड़ की सड़को का लोकार्पण

सांसद ने किया एक करोड़ की सड़को का लोकार्पण

फर्रुखाबाद:सांसद मुकेश राजपूत ने अपनी सांसद निधि से बनी विभिन्य व्लाको की लगभग एक करोड़ की लागत वाली सड़को का लोकार्पण किया| उन्होंने सरकार की योजनाओ के विषय में भी लोगो को जानकारी दी|
विकास खंड बढ़पुर के मिशन हास्पिटल में 2.02 लाख की लागत से बनायी गयी 255 मीटर लम्बी सड़क का लोकार्पण किया| इसके साथ ही उन्होंने विकास खंड राजेपुर के ग्राम गौंटिया पूर्वी 52 मीटर व पश्चिमी 180 मीटर,डांडीपुर में 160मीटर व बेंचेपट्टी में160मीटर आदि गाँवो में सीसी मार्गों के उद्घाटन किया| इन सभी सडकों की लागत लगभग 45 लाख रुपए आयी। समाज कल्याण निर्माण निगम लि. कार्यदायी संस्था के ठेकेदार अखिलेश मिश्र,अभिषेक सोमवंशी,संतोष यादव,यादराम राजपूत ने मार्गों का निर्माण कराया। इसके साथ ही सांसद ने कई जगह पर सीसी रोड का लोकार्पण किया| रमेश राजपूत, सोले ठाकुर, अनूप मिश्रा आदि रहे|
ग्रामीणों से सांसद ने कहा खुले में ना जाये शौच
विकास खंड मोहम्मदाबाद ग्राम उखरा में शनिवार रात योगेश कुमार दीक्षित द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल में सांसद मुकेश राजपूत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।पानी निकास की समस्या पर उन्होंने तत्काल बीडीओ को जल निकासी की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये| सांसद ने जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मनरेगा योजना, फसल बीमा योजना सहित तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी|
वही सांसद से योगेश कुमार दीक्षित ने गांव में एक बरात घर, स्नान घर, पेयजल के लिए टंकी, ग्राम हाईपुर से उखरा तक व उखरा से नगला निजाम तक डामर रोड, गांव में रखे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, गांव में सोलर लाइटों को लगवाने आदि की मांग की| खंड विकास अधिकारी रामजी प्रसाद जायसवाल ने योजनाओं के बारे में बताया। सांसद ने खुले में शौच न जाने की सलाह दी| ग्राम प्रधान राजेश यादव, शिवमंगल, श्रीकांत दीक्षित,विनीत भारद्वाज, कमल भारद्वाज, अरविन्द दीक्षित आदि रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments