राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा हिन्दू नववर्ष

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: आरएसएस के अनुसांगिक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगामी मार्च माह में नवसंवत्सर के अवसर पर राष्ट्रगौरव दिवस के रूप में एक कार्यक्रम आयोजन करने जा रहा है| जिसकी तैयारी बैठक कर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की रणनीति बनाई|
आवास विकास स्थित शिक्षिका आशा शुक्ला के आवास पर आयोजित हुई राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में कहा गया कि शिक्षको का उत्पीडन किया गया तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन महासंघ चलाएगा| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव महासंघ के प्रदेश मंत्री कमल भदौरिया ने कहा कि संगठन वैचारिक संगठन है| शिक्षक अपने कर्तव्यों को पूरा करे| समस्या के लिए संगठन कार्य करेगा| इस दौरान नव संवत्सर का आयोजन राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में करने पर रणनीति बनाई गई|
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन के राष्ट्रीय प्रांतीय पदाधिकारी के रहने पर भी चर्चा हुई| शिक्षक समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा के साथ ही साथ संगठन की मजबूती पर बल दिया गया| इस दौरान संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि कुछ समस्याओं से प्रदेश अवगत है इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई होगी| इस दौरान ओम प्रकाश शर्मा दया शंकर मिश्रा,जगदीश अवस्थी,निखिल,रेनू कठेरिया,राजेश कुमार,नारायण शंकर,आशा शुक्ला,रेशमा बानो आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री कमल भदोरिया ने की और संचालन रोली पाण्डेय ने किया|