डेयरी के कर्मचारियों ने तालाबंदी कर किया हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद पारिश्रमिक न मिलने से खफा पराग दूध डेयरी के कर्मचारियों ने मुख्य गेट का तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया| जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर ममाले को शांत किया| डेढ़ घंटे तक गेट के बाहर ही दुग्ध वाहन खड़े रहे|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट निकट स्थित पराग दुग्ध डेयरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कहा कि वर्ष 2016 में मई व जून का भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया। जनवरी 2017 से अब तक उन लोगों को मात्र चार माह का ही वेतन मिला है। शुक्रवार दोपहर अचानक कर्मचारियों ने हंगामा कर ताला बंदी कर दी| जिसके बाद पांचालघाट चौकी प्रभारी रामसनेही आ गये| उन्होंने कर्मियों से वार्ता की| उन्होंने मुख्य द्वार पर ताला लगा होने से नाराजगी व्यक्ति कर कहा की वह बाहर खड़े वाहन हटायें नही तो क्रेन मंगाकर उठा लेंगे| जिसके बाद कर्मियों ने ताला खोला|
दुग्ध संघ के प्रबंधक यश त्यागी ने कहा कि चार दिन में बकाया वेतन भुगतान कराया जाएगा।