फर्रुखाबाद: शुक्रवार को बुलाई गयी नरेगा, प्रिया साफ्ट और शौचालय निर्माण की प्रगति की बैठक के दौरान प्रिया साफ्ट फीडिंग को लेकर डीपीआरओ और खंड विकास अधिकारी नवाबगंज भिड़ गये| बाद में डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने मामले को शांत कराया|
विकास भवन सभागार में मनरेगा, प्रिया साफ्ट और शौचालय निर्माण आदि कार्य को लेकर बीडीओ व एडीओ पंचायत की बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर मनरेगा संजय शर्मा ने की| प्रत्येक ब्लाक के कार्यो को लेकर पूरा हिसाब किताब लिया गया। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, प्रिया साफ्ट फीडिंग, एक्शन साफ्ट फीडिंग आदि पर चर्चा हुई| डीपीआरओ अमित कुमार ने विभिन्न ब्लाकों में प्रिया साफ्ट फीडिंग की स्थिति को ब्लाकवार जानकारी दी| नवाबगंज ब्लाक का खराब प्रदर्शन देख की बात सुन बीडीओ मोहम्मदाबाद अतुल त्रिवेदी भड़क उठे| इस पर डीपीआरओ व बीडीओ में जमकर नोकझोंक हो गयी |डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने हस्तक्षेप किया और अगले बिंदु पर चर्चा आगे बढाई| बैठक में खंड विकास अधिकारियों के अलावा एडीएसटीओ सूर्यप्रकाश, एडीओ रामानंद, एपीओ अशाम सिंह, गौरव सिंह रहे|
नवाबगंज एडीओ निलंबित
विभागीय कार्यो का सही तरीके से दायित्व निर्वाह न करने में नवाबगंज के प्रभारी एडीओ अनिल सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है|
बैठक के दौरान डीपीआरओ व बीडीओ में नोकझोंक
RELATED ARTICLES