नोएडा व कानपुर जाने के विवाद में टूट गई लव मैरिज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर बारादेवी किदवई नगर निवासी संजय वर्मा व उनकी पत्नी प्रिया के कानपुर व नोएडा चलने के विवाद में आज लव मैरिज टूट गई|

संजय वर्मा आज अपने छोटे भाई प्रदीप के साथ अपनी गायब पत्नी प्रिया को बस स्टेशन के निकट पकड़ लिया और उसे जबरन घर ले जाने लगे| विवाद होने पर पुलिस प्रेमी युगल को कोतवाली ले गई| बरेली के मोहल्ला महेंद्र गायत्री निवासी प्रेम नारायण की पुत्री प्रिया ने बताया कि मैंने पहले बरेली संजय नगर निवासी दीपक से वर्ष २००३ में विवाह किया था|

भाभी से अवैध सम्वन्ध होने के कारण पति को छोड़ दिया| उसके बाद संजय से प्रेम विवाह किया उससे ५ वर्ष का माही व २ वर्ष का जतिन है| ६ माह पूर्व एक बच्चा अस्पताल में मर गया था|

कानपुर के साइकिल कंपनी में काम करने वाले संजय ने बताया कि वह पहले बरेली के ए आरटीओ अनूप कुमार के यहाँ काम करता था| वहीं के राकेश कुमार गुप्ता ने प्रिया से मुलाक़ात कराई थी| प्रिया के मोहल्ले की रेनू चौहान ग्रेटर नोएडा आनंद बिहार के वैशाली माल में सेल्स गर्ल है|

संजय ने बताया कि रेनू ने प्रिया की भी माल में सेल्स गर्ल पर नौकरी लगवा दी है| रेनू की शोहवत में आने से प्रिया का चाल चलन बिगड गया| इसके बावजूद भी मै उसे अपने पास रखने को तैयार हूँ लेकिन वह अकेली नोएडा में ही रहना चाहती है| एक-दूसरे के साथ तैयार न होने पर पुलिस ने प्रेमी युगल को टरका दिया|