एसओजी के हत्थे चढ़ा सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर ठगी करने वाला युवक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर ग्रामीणों का काम करवाने के बहाने ठगी करने वाले युवक को काल डिटेल के आधार पर एसओजी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गये युवक ने अपना नाम राघवेन्द्र बताया है। एसओजी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ठगी करने वाला युवक अब तक क्षेत्र के कई भोलेभाले ग्रामीणों को अपना शिकार बना चुका है। जिससे उसकी कई दिन से तलाश थी। बीते 15 दिन पूर्व भी यही युवक कायमगंज के एक व्यक्ति से जेल में मुलाकात करवाने के बहाने 800 रुपये की ठगी कर चुका है।

जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी राघवेन्द्र बीते कई दिनों से क्षेत्र में ग्रामीणों से अपने आप को एस पी थाना 13 सीबीआई अधिकारी बताकर हजारों रुपये की ठगी कर चुका है। बीते 15 दिन पहले भी कायमगंज निवासी कुलदीप से यही युवक ठगी कर चुका था। ठगी के शिकार कुलदीप को अपने आपको सीबीआई अधिकारी बताकर किशोर जेल में मुलाकात करवाने के बहाने 800 रुपये की ठगी कर ली थी। तभी कुलदीप ने एसओजी प्रभारी को राघवेन्द्र का मोबाइल नम्बर दिया था। मोबाइल नम्बर के आधार पर एसओजी पुलिस लगातार राघवेन्द्र पर निगरानी किये हुए थी। इस दौर में राघवेन्द्र ने फतेहगढ़ व कमालगंज में कई परेशान ग्रामीणों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। राघवेन्द्र ग्रामीणों को उनके काम करवाने का झांसा देकर रकम वसूल लेता था बाद में गायब हो जाता था। ग्रामीण उसे ढूंढते रह जाते।

काफी निगरानी व तलाश के बाद एसओजी पुलिस ने राघवेन्द्र को रविवार को धर दबोचा। एसओजी प्रभारी ने बताया कि राघवेन्द्र अब तक क्षेत्र के कई भोले भाले ग्रामीणों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। जिसकी बहुत दिनों से तलाश जारी थी। रविवार को उसे पकड़ लिया गया है। युवक से अभी पूछताछ की जा रही है।