अंधेरे कमरों में सीसीटीवी कैमरें रहे बेअसर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/कमालगंज)शासन और प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद भी हाईस्कूल की परीक्षा में कई केंद्रों पर कमरों के भीतर अंधेरा रहा| जिससे सीसीटीवी कैमरे भी बेअसर दिखाई दिए| मौके पर पहुंचे एसडीएम ने केंद्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार भी लगाई| लेकिन पहले पेपर में प्रशासन की सख्ती देखते हुये नकल बिहीन परीक्षा नजर आयी|
कस्बे के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज तीन कमरों में प्रकाश की उचित व्यवस्था ना होने से अंधेरा छाया रहा| वही भारतीय जनता इंटर कालेज भरखा केंद्र के 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगे है| जिनमे बिजली की उचित व्यवस्था नही हो सकी| केंद्र व्यवस्थापक ने गैस सिलेंडर से जनेटर चलाया| लेकिन व्यवस्था दुरुस्त नही दिखी| परीक्षार्थियों ने प्रकाश की उचित व्यवस्था ना होने से परेशानी का सामना किया| कक्षा में अंधेरा होने से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे लगभग बेअसर नजर आये| यूं कहिए उन्होंने तस्वीर साफ नहीं आ पा रही थी मामले की सूचना पर एसडीएम अमृतपुर रमेश यादव भरखा पंहुचे और केंद्र व्यवस्थापक की कड़ी फटकार लगा दी|
कमालगंज में भी लाइट गायब, जरनेटर खराब
कमालगंज फिरोज गांधी इंटर कालेज में भी प्रथम पाली की परीक्षा अव्यवस्था की भेट चढ़ गयी| छात्र अधेरे मे परिक्षा देने को मजबूर रहे| परीक्षा के दौरान बिजली गायब थी|वही जनरेटर खराब होने से बिधुत व्यवस्था सुचारू नही हो पायी|