फरियादी ने डीएम की चौखट पर किया आत्मदाह का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सूबे की सत्ता पर बैठे बीजेपी सरकार ने फरियादी को न्याय दिलाने की जो व्यवस्था सरकारी मशीनरी में की थी उस की धज्जियां गुरुवार को सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर उड़ी| महीनों से अधिकारियों की दहलीज पर सर पटक रहे फरियादी ने जब न्याय की उम्मीद ना रही तो उसने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया| मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ कर पकड़ा लिया| अब अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं|
विकासखंड कमालगंज के ग्राम राजेपुर टप्पा मंडल निवासी वीरपाल अपनी भूमि की पैमाइश के लिए महीनों से डीएम, तहसीलदार, तहसील दिवस के चक्कर लगा-लगा कर थक गया| वीरपाल ने बताया कि वह बीते 2 दिन पूर्व भी डीएम कार्यालय में जमीन की पैमाइश की शिकायत कर गया था| जिसकी कार्यवाही जानने के लिए वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फरियादियों की लाइन में लगा था| उसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उससे प्रार्थना पत्र मांगा| वीरपाल ने प्रार्थना पत्र न देकर पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्र के विषय में कार्रवाई पता करने की बात कही| जिससे सुरक्षाकर्मियों ने वीरपाल को फरियादियों की लाइन से हटा दिया| आक्रोशित बीरपाल कलेक्ट्रेट के बाहर जाकर मिट्टी का तेल ले आया और जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया| यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गये| पुलिसकर्मियों ने दौड़कर फरियादी बीरपाल को पकड़ लिया| मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा देकर वीरपाल को अपने साथ ले गये| इस मामले के संबंध में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि घटना प्रायोजित लग रही है मामले की जांच कराई जाएगी