Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाया के जन्मदिन पर भीड़ जुटाने में किरकिरी

माया के जन्मदिन पर भीड़ जुटाने में किरकिरी

फर्रुखाबाद: बसपा सुप्रीमो मायावती के 62 वें जन्मदिन के अवसर पर भीड़ जुटाने को लेकर पसीने छुट गये| बसपा नेताओं ने केक काटकर मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया|

शहर के ठंडी सड़क के एक शीतगृह में आयोजित कार्यक्रम में बसपा नेता एकत्रित हुये| जिसमे बसपा सरकार के समय की उपलब्धियों को बताकर योगी सरकार को निशाना बनाया गया| बसपा नेताओ ने जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया| साथ ही संगठन को मजबूत करे पर बल दिया गया| सभी ने एक स्वर में पार्टी सुप्रीमो को आगामी लोक सभा चुनाव में पीएम बनाने का संकल्प लिया|

वही समारोह के दौरान भीड़ कम देख आयोजक संतुष्ट नजर नही आये| आयोजको को भीड़ जुटाने के लिये पसीने छुट गये| वही चर्चा आम रही की भीड़ कंबल वितरण करने को कहकर बुलाई गयी| सतीश जाटव, पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, प्रवेन्द्र चन्द्र, स्वदेश पाल,अकलीम अहमद, जिलाध्यक्ष नागेन्द्र पाल जाटव, शरद श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार चौहान, राम रतन गौतम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments