Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: ताहिर व तहसीन ने छोड़ी हाथी की सबारी

ब्रेकिंग: ताहिर व तहसीन ने छोड़ी हाथी की सबारी

फर्रुखाबाद: लम्बे समय से बहुजन समाज पार्टी की राजनीति कर रहे ताहिर व तहसीन ने हाथी से नीचे उतरने का फैसला कर लिया है| उन्होंने बताया कि पार्टी अपने उसूलों से भटक गयी है|

पूर्व में भोजपुर विधानसभा से बसपा से विधायक रहे ताहिर हुसैन सिद्दीकी व जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे उनके भाई तहसीन सिद्दीकी बसपा का एक बड़ा चेहरा माने जाते थे| पूर्व विधायक ने अपने जारी पत्र में कहा है कि मायावती व उसके शीर्ष नेता अपने मूल उद्देश्य से भटक गये| गरीबों, कमजोरों, बेसहारा, दलितों तथा अल्पसंख्यको की लड़ाई से पार्टी ने अपने को अलग कर लिया है| सूत्रों की माने तो वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते है| लेकिन अभी उन्होंने इसकी पुष्ठी नही की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments