फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में मुख्य रूप से सभी शिक्षको के एनपीएस कटौती का वितरण उपलब्ध ना होने से उन्होंने घोटाले की आशंका व्यक्त की|
आवास विकास में सम्पन्न हुई संगठन की बैठक में संगठन के मंडल महामंत्री व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा बार-बार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पत्र लिखने के बाद भी 3 माह का अंतर व 16-17 का बिल प्राप्त नही कराया| दिसम्बर तक बिल प्राप्त न हुआ तो भुगतान सम्भव नही होगा | फिर भी बिल नही भेजे जा रहे है| इसके साथ ही शीतलहर के चलते विधालयों का समय 10 से 3 बजे तक करने की मांग की गयी| शमसाबाद व्लाक अध्यक्ष अभिषेक तोमरने कहा की चुनाव के कारण विधालयों की रंगाई-पुताई करा दी गयी लेकिन अभी तक भुगतान नही हुआ है| आशीष सक्सेना ने कहा कि बीएलओ व सुपरबाइजर का भुगतान अभी तक नही मिला| इसके साथ ही बैठक में कहा गया कि शिक्षको एनपीएस कटौती का वितरण उपलब्ध नही किया| जिससे संगठन ने घोटाले की आशंका जाहिर की|
रोली पाण्डेय, नरेंद्र पाल,, आशीष, रेनू, दीपक शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,रश्मि शुक्ला, संतोष कुमार, रोहित द्विवेदी आदि रहे|