सांसद समर्थक के नाबालिक पुत्र को थाने में पीटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) भूमि विवाद की शिकायत पर हिरासत में लिये गये बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के एक समर्थक के नाबालिक पुत्र को पुलिस ने थाने में बंद कर जमकर पीट दिया| सूचना पर सांसद नाबालिक को लेकर थाने पंहुचे और थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगा दी|

थाना क्षेत्र के ग्राम सकटेपुर निवासी सांसद समर्थक रामआसरे वर्मा का गाँव के ही कुछ लोगो के साथ विवाद चल रहा है| बीते दिन दोनों पक्षों में विवाद हो जाने पर रामआसरे के 14 वर्षीय पुत्र ईशु वर्मा ने डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पंहुची और ईशु के साथ ही साथ दूसरे पक्ष के रामतीर्थ को उन्होंने ने थाना पुलिस के हबाले कर दिया| ईंशु के आरोप लगाया की उसके साथ थाना पुलिस ने जमकर मारपीट की| साथ ही नाख़ून प्लास से खीचने की कोशिश की| लेकिन शाम को पुलिस ने दोनों पक्षों को छोड़ दिया | घर जाकर परिजनों ने जब ईशु को देखा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे| रामआसरे वर्मा ने घटना की जानकारी सांसद मुकेश राजपूत को दी
सूचना मिलने पर सांसद के साथ ही साथ बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार पीड़ित के घर पंहुचे| जंहा उन्होंने जानकारी की| इसके बाद सांसद अपने समर्थको के साथ घायल ईशु को लेकर थाने पंहुचे| जंहा उन्होंने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने सामने ईशु की चोटे दिखायी और थाने में नाबालिक की पिटाई का कड़ा विरोध करते हुये थानाध्यक्ष पर जमकर बरसे| उन्होंने उच्चाधिकारियों से मिल आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात कही|

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने मारपीट नही की| पुलिस पर लगाये जा रहे आरोप निराधार है|