मंडल खेल प्रतियोगिता में हुई मारपीट की होगी जाँच: एडी

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: बीते तीन दिन से जनपद में 26 वीं मंडलीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता एवं शिक्षक समारोह में लगातार शिक्षक गुट आपस में विवाद और मारपीट करते रहे| जिसका असर समापन पर मंच से साफ दिखा| एडी ने मंच से कहा की पूरे मामले की कमेटी बनाकर जाँच करायी जायेगी| जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी| वही बीजेपी विधायक भी मंच से शिक्षको की करतूत से नाराज नजर आये|

पिछले दो दिन तो जमकर विवाद के साथ मारपीट और कुर्सी चल आपस में चल गयी| लेकिन समापन पर भी विवाद होने से नही बच सका| कानपुर देहात व इटावा के बीच जूनियर वर्ग बालक की कबड्डी प्रतियोगिता होनी थी| जिसका शुभारम्भ करने के लिये एडी बेसिक डॉ० फतेह बहादुर सिंह व बीएसए अनिल कुमार खिलाडियों का परिचय प्राप्त करने के लिये पंहुचे| लेकिन वहां कानपुर देहात की पीटीआई नीतू कटियार ने इटावा के दो खिलाडी छात्रों को बड़ा बताकर आपत्ति कर दी| जिस पर एडी के सामने ही विवाद के हालात बन गये| विवाद बढ़ता देख एडी ने इटावा के दो छात्रों को हटा दिया| वही उसके बाद उन्होंने कानपुर देहात की टीम से भी एक को खेल से बड़ा होने के कारण हटाया गया|
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एडी डॉ० फतेह बहादुर सिंह मंच से कहा की उन्हें अपार कष्ट हुआ की शिक्षक आपस में कुर्सी चला रहे है| टीम भावना से खेल होना चाहिए| पीटीआई जबरन छोटे बच्चों में 20 साल के छात्र को खिला रहे है| शर्मा आती है| उन्होंने कहा की खेल में किसी के साथ कोई पक्षपात नही होना चाहिए| शिक्षक पढ़ा लिखा होता है| उन्होंने कहा की जितने भी खेल प्रभारी है उनकी जाँच होगी| एडी ने जेएनआई को बताया कि एक जाँच कमेटी बनेगी जो एक महीने में जाँच रिपोर्ट देगी| जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
वही समापन पर भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षक अपने को शिक्षक क्यों समझते है वह गुरु बनकर शिक्षा क्यों नही देते| यदि उसके अनरूप शिक्षक काम नही करते तो कही ना कही कमी है| शिक्षक अपने आचरण को सुधारे| या यदि शिक्षक तो शिक्षक उसके योग्य नही है और या खेल में हार जीत का कोई स्थान नही होता विजेता और उपविजेता होता है| उन्होंने एडी बेसिक की नाराजगी को भी जायज बताया|