Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनसमर्थन देख बसपा प्रत्याशी हुई गदगद

जनसमर्थन देख बसपा प्रत्याशी हुई गदगद

फर्रूखाबाद:नगर पालिका फर्रुखाबाद की अध्यक्ष पद से बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल रविवार को जनसमर्थन देख गदगद दिखी| उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया|
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने नगर के मध्य मोहल्लो में जनसम्पर्क किया| तो वहाँ उनका जोरदारी से स्वागत किया| लोगों ने माल्यार्पण कर प्रत्याशी को विजयी बनाने का आश्वासन दिया| बुजुर्ग महिलाओं ने आशीष का हाँथ उनके सर पर रखा तो घर की ग्रहणी युवा महिलाओं ने आधी आबादी का शत-प्रतिशत वोट बसपा प्रत्याशी के पक्ष में डालने की बात कही। प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने कहा कि हम लगातार नगर के लिये अच्छा करते आये हैं और भविष्य में भी इससे कुछ आगे बढ़कर करने का इरादा रखते हैं।
उन्होंने नगर के ब्राहमण बाहुल्य मोहल्ले हरभगत, सेनापत, दिल्ली ख्याली कूँचा, खड़ियाई, पुराना कोठा पार्चा में घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क किया| जहाँ उनकी जगह जगह पर आरती उतारी गयी। इसके अलावा प्रत्याशी ने लगभग दर्जन भर मोहल्लों में जनसम्पर्क करके वोट माँगे| जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ में पराग अग्रवाल, अतुल जैन,अश्वनी अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, बन्टू गुप्ता, मोना बाजपेयी, जितेन्द्र अग्रवाल, विवेक मिश्रा, विजय अग्रवाल, संदीपन दुबे, मुन्ना पाण्डेय, धीर भदौरिया, प्रशान्त दीक्षित, विमलेश मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद रहे। प्रत्याशी के पति मनोज अग्रवाल ने फतेहगढ़ में जनसम्पर्क करके मतदाताओं की नब्ज टटोली| मतदाताओं के बीच मनोज अग्रवाल ने अपनी बात पहुँचाते हुये कहा कि पिछले दस वर्षों में जो उपलब्धियाँ नगर पालिका की रहीं जो विकास हमने कराया वह किसी से छिपा नहीं है। सरकार में रहते हुये और विरोध में रहते हुये दोनों ही स्थितियों में हमने विकास कार्य को प्रभावित नहीं होने दिया और भविष्य में भी मौका मिलने पर विकास की धारा को किसी कीमत पर रूकने नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना, टिलिया, वाकरगंज, पुलमण्डी, जाफरी, शान्तिनगर सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में जनसम्पर्क किया। इससे पूर्व मनोज अग्रवाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नुक्कड़ सभायें बीबीगंज, भाउटोला, कादरीगेट चैराहा, एवं भोलेपुर में हुईं उनके साथ में सुरेन्द्र दिवाकर, संजीव, दीपक पाण्डेय, आनन्द, राजेन्द्र, सूरज, अमित गौतम, मनोज, रामरतन गौतम, फजल मंसूरी, विमल बेगी, नागेन्द्र पाल, कुलदीप मिश्रा, अभिलाष दीक्षित, कल्लू गुप्ता, अनुराग मिश्रा, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments