Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाथे पर कुमकुम लगा बसपा प्रत्याशी का स्वागत

माथे पर कुमकुम लगा बसपा प्रत्याशी का स्वागत

फर्रूखाबाद:बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल का जनसम्पर्क के दौरान नगर के मोहल्लों में जोरदार स्वागत हुआ, जिन्दाबाद की नारेबाजी के बीच समाज के सभी वर्ग ने उनहें चुनाव जिताने का आश्वासन दिया।

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वस्तुओं को बेचा जा सकता है,आस्थाओं को नहीं। विकास कार्यों के आधार पर आप सभी लोग फैसला कर चुके हैं कि एक बार फिर नगर पालिका की जिम्मेदारी हम लोगों के हाथों में हो। हम पर एक और बड़ा एहसान होगा और हम वादा करते हैं कि इस कर्ज को विकास कार्यों के माध्यम से ब्याज समेत चुकता किया जायेगा। दरवाजे -दरवाजे पर बसपा प्रत्याशी की आरती उचार माथे पर कुमकुम लगाकर व माल्यार्पण करके स्वागत हुआ। बुजुर्गो से बसपा प्रत्याशी ने उनके पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।खासकर महिला वर्ग में विशेष उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने सैनिक काॅलोनी, दुर्गा काॅलोनी, नगला दीना, जेएनवी रोड सहित फतेहगढ़ के दर्जन भर मोहल्लों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया उनके साथ बड़ी तादाद में महिलाओं का हुजूम रहा जिन्होंने दरवाजे दरवाजे पर जाकर बसपा प्रत्याशी के लिये वोट व समर्थन की अपील की उनके साथ में भारती, रचना, कंचन राजपूत, नैना वर्मा, कविता बाथम, सोनम, रजनी कुमारी, श्यामा, श्रीमती खुशी, राकेश राठौर, राकेश दुबे, आशीष पालीवाल, दीपक बाजपेई, कुलदीप मिश्रा, अनुराग मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, पंकज गुप्ता, आशू गुप्ता, राजू कटियार, नितिन चैहान, दिनेश सिंह, महेश जाटव, राजू जाटव, राजेश कठेरिया आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

बसपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने नगर सीमावर्ती मोहल्लों में गहन जनसम्पर्क किया और कहा कि हर कदम पर हम जनता के साथ हैं उन्होेने कहा कि लोग पैसे के बल पर जनता के जमीर को खरीदने का मंसूबा बनाये हुये हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ कि जनता बिकाऊ नहीं है जिसका वोट खरीदा जा सके। पूर्व एमएलसी ने घर-घर जनसम्पर्क करके स्वाभिमान और सम्मान को बचाने की अपील की और वोटों के सौदागरों को किसी भी कीमत पर वोट न देने की बात कही|

बसपा प्रत्याशी के लिये समर्थन और वोट की अपील की। सभी जगह से मिल रहे जनसमर्थन से ब0स0पा0 प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी आत्मविश्वास से भरे दिखाई दिये। मनोज अग्रवाल के साथ में चुनाव प्रचार करने के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा जगह-जगह माल्यापर्ण करके व मुंह मीठा कराके लोगों ने शुभकामनायें दी व चुनाव जिताने का वचन दिया।

उन्होंने नगर के मोहल्ला सूफी खाँ, नौलखा, ढुइँया, खैराती खाँ, चीनीग्रान, बंगशपुरा कोहना सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में गहन जनसम्पर्क किया एवं उनके साथ में दिलीप गुप्ता, लला शाक्य, शानू, महताब, देवानन्द, गौस मोहम्मद, दीपक गुप्ता, सचिन सुमन, जंगाली लाल बाथम, शरद श्रीवास्तव, नवीन, इसरार, अनिल यादव, गंगासरन कठेरिया, दिनेश कुमार कठेरिया, राजेन्द्र वाल्मीकि, अमित गौतम, रजनीश राणा, विजेन्द्र कुमार, ताहिर हुसैन आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments